
जीतू राय ने आईएसएसएफ (ISSF) विश्व कप की 50 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता|
2016-03-06 : हाल ही में, बैंकॉक में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में 4 मार्च 2016 को जीतू राय ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। जीतू का यह पांचवां विश्व कप पदक है। जीतू ने फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन और ओलिंपिक चैंपियन चीन के पांग वेई को हराया। फाइनल में पांग के 186.5 के स्कोर के मुकाबले जीतू राय ने 191.3 अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
स्पर्धा का कांस्य पदक चीन के ही वांग झिवेई (165।8) ने जीता। अन्य भारतीय निशानेबाजों में प्रकाश नंजप्पा क्वालिफाइंग राउंड में 549 के स्कोर के साथ 17वें स्थान पर रहे। जीतू का यह 50 मीटर स्पर्धा में दूसरा पदक था। उन्होंने 2014 के विश्व कप में रजत पदक जीता था। इसके अतिरिक्त वे विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 1 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीत चुके हैं।