Forgot password?    Sign UP
विज्ञापन क्षमता को बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे ने ‘अर्नेस्ट एंड यंग’ को सलाहकार नियुक्त किया|

विज्ञापन क्षमता को बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे ने ‘अर्नेस्ट एंड यंग’ को सलाहकार नियुक्त किया|


Advertisement :

2016-03-09 : हाल ही में, व्यापक विज्ञापन अभियान के तहत भारतीय रेलवे की विज्ञापन क्षमता के दोहन के लिए रेलवे ने 09 मार्च 2016 को अर्नेस्ट एंड यंग को सलाहकार नियुक्त किया है। यह वैश्विक कंपनी भारतीय रेलवे विभाग, स्टेशनों और रेलगाडि़यों में व्यापक रूप से विज्ञापन क्षमता के अवसरों की पहचान करेगी और आय के अधिकतम संसाधन तलाश करने हेतु सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका निभायेगी।

अर्नेस्ट एंड यंग के बारे में :-

# अर्नेस्ट एंड यंग बहुराष्ट्रीय पेशेवर सेवाएं देने वाली कंपनी है और इसका मुख्यांलय लंदन में है।

# यह बीमा, टैक्स, लेन-देन व्यापार और परामर्श सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी वैश्विक कंपनी भी है।

# यह कम्पनी कई अन्य देशों को भी अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है और यह कानूनी कार्यक्रम का भी परिचालन करती है।

# अब तक राइट्स रेलवे की परामर्श दात्री संस्था थी लेकिन अब अर्नेस्ट एंड यंग को यह जिम्मेवारी दी गयी है।

# अर्नेस्ट एंड यंग को रेलवे ने अब तक बहुपार्टी नीलामी संबंधी सेवाएं दे रखी हैं।

# इस माध्यम से विज्ञापनदाताओं को अपने निवेश की वापसी संबंधी आकलन में भी मदद मिलेगी।

Provide Comments :


Advertisement :