Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार ने कॉनकोर की 5% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की|

केंद्र सरकार ने कॉनकोर की 5% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की|


Advertisement :


2016-03-10 : हाल ही में, केंद्र सरकार कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकोर) में अपनी पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचने की 8 मार्च 2016 को घोषणा की। बता दे की इसके लिए सरकार ने शेयर का फ्लोर प्राइस 1,195 रुपए प्रति शेयर तय किया। उपरोक्त कॉनकोर की 5% हिस्सेदारी की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए होगी। इस स्टेक सेल के लिए रेल मंत्रालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है।

विदित हो कि केंद्र सरकार के पास कॉनकोर में 61.79% स्टेक है। स्टेक बेचने से सरकार को 1165 करोड़ रुपए जुटाने का इरादा है, अगर इश्यू पूरी तरह से सबस्क्राइब हो जाता है। इसके लिए सरकार ने कोटक सिक्युरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज और सिटीबैंक ग्लोबल मार्केट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को लीड मैनेजर घोषित किया है। बीएसई और एनएसई के स्टॉक एक्सचेंज पर इश्यू की सेल एक अलग विंडो में होगी। सेल के ऑफर में 20% हिस्सेदारी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व होगी जिनको पांच फीसदी छुट भी दिया जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :