
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी एस चौहान विधि आयोग के नये अध्यक्ष नियुक्त किये गये|
2016-03-11 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने 10 मार्च 2016 को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बलबीर सिंह चौहान को 21वें विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया। यह पद सितंबर 2015 से आयोग के निर्माण के समय से ही रिक्त था। बता दे की फ़िलहाल न्यायाधीश चौहान कावेरी नदी जल विवाद न्यायाधिकरण की अध्यक्षता कर रहे हैं। वे मई 2009 से जुलाई 2014 तक सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रहे। और वे जुलाई 2008 से मई 2009 तक ओड़िसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रहे।
21वां विधि आयोग केंद्र सरकार के आदेश पर 1 सितंबर 2015 से प्रभावी रूप से गठित किया गया। इसका कार्यकाल तीन वर्ष है जो 31 अगस्त 2018 को समाप्त हो रहा है। वर्तमान में आयोग में तीन सदस्य मौजूद हैं जिसमें केंद्र सरकार का सदस्य सचिव एवं भारत के विधि आयोग के दो पदेन सदस्य सचिव शामिल हैं।