Forgot password?    Sign UP
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय के संवादात्मक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया|

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय के संवादात्मक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया|


Advertisement :

2016-03-13 : हाल ही में, रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने 11 मार्च 2016 को रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व सैनिक कल्याण (ईएसडब्ल्यू) विभाग के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय सैनिक बोर्ड (केएसबी), सचिवालय के संवादात्मक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। यह संवादात्मक वेब पोर्टल पूर्व सैनिकों/ आश्रितों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा देगा। पाठको को बता दे की अभी तक यह पोर्टल पूर्व सैनिकों के बेटों और आश्रितों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना (पीएमएसएस) के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर वेबसाइट और वर्कफ्लो सॉफ्टवेयर की सुविधा दे रहा है।

साथ ही रक्षा मंत्री ने संवादात्मक वेब पोर्टल के यूजर मैनुअल का भी अनावरण किया। 58.93 लाख रुपये की लागत से विकसित इस पोर्टल पर कुछ समय बाद सचिवालय की अन्य सभी योजनाओं के लिए वर्कफ्लो सॉफ्टवेयर होंगे। पोर्टल पर केएसबी सचिवालय, इसकी कल्याणकारी योजनाओं और अन्य संबंधित गतिविधियों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस पर ईएसएम/ वार विंडो के जरिए कहीं से भी, कभी भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

Provide Comments :


Advertisement :