Forgot password?    Sign UP
फिलीस्तीन की शिक्षक ‘हनान अल हरूब’ ने ग्लोबल टीचर अवार्ड 2016 का अवार्ड जीता|

फिलीस्तीन की शिक्षक ‘हनान अल हरूब’ ने ग्लोबल टीचर अवार्ड 2016 का अवार्ड जीता|


Advertisement :

2016-03-14 : हाल ही में, फिलीस्तीन की शिक्षक हनान अल हरूब ने दुबई में आयोजित समारोह में 13 मार्च 2016 को शिक्षण का ऑस्कर कहा जानेवाला ग्लोबल टीचर अवार्ड जीता। हनान अल हरूब ने एक भारतीय समेत नौ फाइनलिस्ट को हराकर 10 लाख डॉलर (करीब 6।69 करोड़ रुपये) का यह पुरस्कार जीता। हरूब स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए एक विशेष प्रकार की पद्धति का उपयोग करती हैं जिसका विस्तृत ब्यौरा उन्होंने अपनी पुस्तक ‘वी प्ले एंड लर्न’ में दिया।

ग्लोबल टीचर अवार्ड के बारे में :-

# एक मिलियन डॉलर वाली इनामी राशि वाले इस पुरस्कार को शिक्षण क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले अध्यापक को दिया जाता है।

# पुरस्कार शिक्षकों के महत्व और विश्व भर में उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों को रेखांकित करने के लिए दिया जाता है।

# यह न केवल अध्यापन में योगदान देने वाले अपितु अपने आसपास के समुदाय पर प्रभावशाली छाप छोड़ने वाले अध्यापकों को दिया जाता है।

# इसकी स्थापना केरल में जन्मे उद्यमी और समाजसेवी सनी वार्के ने की। वार्के फाउंडेशन द्वारा शुरू पुरस्कार का यह दूसरा वर्ष है। वर्ष 2015 में अमेरिका की नैंसी अट्वेल ने यह पुरस्कार जीता।

Provide Comments :


Advertisement :