Forgot password?    Sign UP
लिन दान ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन का खिताब जीता|

लिन दान ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन का खिताब जीता|


Advertisement :

2016-03-14 : हाल ही में, चीनी खिलाड़ी लिन दान ने 13 मार्च 2016 को अपना छठा ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन खिताब जीता। बर्मिंघम में आयोजित पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में लिन दान ने तिआन होउ वेई को 21-9, 21-10 से हराया। पांच बार के विश्व चैंपियन और दो बार के ओलंपिक चैम्पियन लिन दान ने अपना पहला आल इंग्लैंड खिताब जीतने के 12 वर्ष और पिछला खिताब जीतने के चार वर्ष बाद यह खिताब जीता है।

महिला वर्ग के फाइनल में, जापान की नोजोमी ओकुहारा ने चीन की वांग शिजियान 21-11, 16-21, 21-19 से परास्त किया। महिला युगल के फाइनल में मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका तकाहाशी की जापानी जोड़ी ने चीन की तेंग युआतिंग और यू येंग की चीनी जोड़ी को 21-10, 21-12 से हराकर खिताब जीता। मिश्रित युगल में इंडोनेशिया के प्रवीण जार्डन और डेबी सुस्तानो की जोड़ी ने डेनमार्क के जोआचिम फिशर नीलसन और क्रिस्टिना पीडरसन को 21-12, 21-17 से पराजित कर खिताब जीता।

Provide Comments :


Advertisement :