Forgot password?    Sign UP
रितु बेरी खादी और ग्रामोद्योग आयोग की सलाहकार नियुक्त किये गये|

रितु बेरी खादी और ग्रामोद्योग आयोग की सलाहकार नियुक्त किये गये|


Advertisement :

2016-03-21 : हाल ही में, फैशन डिजाइनर रितु बेरी को 17 मार्च 2016 को भारत और विश्व भर में खादी उद्योग को बढ़ावा देने हेतु खादी और ग्रामोद्योग आयोग का सलाहकार नियुक्त किया गया। आयोग ने एक वर्ष की अवधि के लिए बेरी को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। अपने कार्यकाल के दौरान वे खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादों को आम जनता के बीच प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगी।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के बारे में :-

# खादी और ग्रामोद्योग आयोग अधिनियम 1956 के अधीन स्थापित खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा गठित एक संवैधानिक निकाय है।

# यह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत एक शीर्ष संगठन है।

# योजना, पदोन्नति (विकास), संगठन और जहाँ भी आवश्यक हो वहां अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करके ग्रामीण क्षेत्रों में खादी और ग्रामोद्योग के विकास हेतु कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की जिम्मेवारी है।

# पूर्व में अखिल भारतीय खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, अप्रैल 1957 में खादी और ग्रामोद्योग आयोग में परिवेर्तित कर दिया गया।

# कर्नाटक के वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी सरदार के।ए। वेंकट रमैया इस आयोग के पहले निदेशक थे।

Provide Comments :


Advertisement :