Forgot password?    Sign UP
एसएसपी चौरसिया ने हीरो इंडियन ओपन गोल्फ ख़िताब जीता|

एसएसपी चौरसिया ने हीरो इंडियन ओपन गोल्फ ख़िताब जीता|


Advertisement :

2016-03-22 : हाल ही में, शिव शंकर प्रसाद चौरसिया ने 20 मार्च 2016 को नई दिल्ली स्थित गोल्फ कोर्स में आयोजित हीरो इंडियन ओपन टाइटल गोल्फ ख़िताब जीता। सैंतीस वर्षीय चौरसिया ने 71 पॉइंट्स से गत चैंपियन अर्निबान लाहिड़ी (69) और कोरिया के जेयूनघुन वांग (68) को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की। इससे पहले चौरसिया हीरो इंडियन कप में चार बार दूसरे स्थान पर रहे। अन्य भारतीयों में राशिद खान (72) छठे स्थान पर रहे। शिव कपूर (70) एवं राहिल गंगजी (72) ने 10वां स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में जीव मिल्खा सिंह (68) ने 20वां स्थान हासिल किया।

हीरो इंडियन ओपन टाइटल गोल्फ ख़िताब के बारे में :-

# इंडियन ओपन को इसके स्पॉन्सर के नाम पर हीरो इंडियन ओपन के नाम से जाना जाता है।

# यह एशियन टूर का गोल्फ टूर्नामेंट है जो कई वर्षों से दिल्ली गोल्फ क्लब में खेला जाता है।

# इसे वर्ष 2015 से यूरोपियन टूर की भी सहमति प्राप्त हो गयी।

# यह पहली बार वर्ष 1964 में खेला गया जिसे ऑस्ट्रेलिया के पीटर थॉमसन ने जीता।

# वर्ष 2005 से हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड इसका स्पॉन्सर है। वर्ष 2016 में इसकी इनामी राशि 1.66 मिलियन अमेरिकी डॉलर की गयी।

Provide Comments :


Advertisement :