Forgot password?    Sign UP
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा क्षय रोग के निवारण हेतु नई पहलों की घोषणा की|

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा क्षय रोग के निवारण हेतु नई पहलों की घोषणा की|


Advertisement :

2016-03-23 : हाल ही में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने 21 मार्च 2016 को क्षय रोग (टीबी) से निपटने के लिए नई पहल आरंभ की। यह नई पहलें 24 मार्च को मनाये जाने वाले क्षय दिवस से पहले जारी की गयीं। नड्डा ने टीबी की नई दवा बीडाक्विलिन का शुभारंभ किया। यह दवा एमडीआर-टीबी के इलाज के लिए नई तपेदिक रोधी दवा है। इस दवा का यह नया वर्ग डायरिलक्विनोलिन है जो माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस और अन्य माइक्रोबैक्टीरिया को ऊर्जा की आपूर्ति के लिए जरूरी एंजाइम, माइक्रोबैक्टीरियल एटीपी सिंथेज को विशेष रूप से निशाना बनाती है। बीडाक्विलिन का इस्तेमाल देश भर में छह विशेष तृतीयक देखभाल केंद्रों (टर्शरी केयर सेंटर) में शुरू किया जा रहा है।

Provide Comments :


Advertisement :