Forgot password?    Sign UP
आठवां ब्रिक्स सम्मेलन गोवा में आयोजित होगा|

आठवां ब्रिक्स सम्मेलन गोवा में आयोजित होगा|


Advertisement :


2016-03-23 : हाल ही में, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 22 मार्च 2016 घोषणा की कि आठवां ब्रिक्स (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन 15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2016 को गोवा में आयोजित होगा। समूह के पांच देशों का दुनिया की आबादी में 42 प्रतिशत हिस्सा है और इनका कुल सकल घरेलू उत्पाद 16,000 अरब डालर से अधिक है। भारत ने ब्रिक्स की अध्यक्षता रूस से 15 फरवरी को ग्रहण की जो 31 दिसंबर 2016 तक बरकरार रहेगी।

भारत की अध्यक्षता के लिए ब्रिक्स के लोगो और वेबसाइट का अनावरण भी किया गया। सम्मेलन का प्रतीक चिह्न कमल है, जिसमें सभी पांच देशों के रंग हैं और इसके बीच में पारंपरिक नमस्ते लिखा है। ब्रिक्स की अध्यक्षता के लिए पांच बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा जिसमें संस्था निर्माण, कार्यान्वयन, एकीकरण, नवोन्मेष और पुनर्गठन के साथ निरंतरता शामिल होगा। वर्ष 2015 में सातवां ब्रिक्स सम्मेलन 8 से 9 जुलाई को रूस के उफ़ा नामक शहर में आयोजित किया गया था।

Provide Comments :


Advertisement :