Forgot password?    Sign UP
पाकिस्तानी क्रिकेटर शहीद अफरीदी बने T20 विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज|

पाकिस्तानी क्रिकेटर शहीद अफरीदी बने T20 विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज|


Advertisement :

2016-03-24 : हाल ही में, पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अफरीदी ने 39 विकेटों के साथ श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के 38 विकेटों का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया। अफरीदी ने 33वें मैच में श्रीलंका के लाशिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा। अफरीदी और मलिंगा के बाद पाकिस्तान के सईद अजमल 23 मैचों में 36 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा श्रीलंका के अजंथा मेंडिस 21 मैचों में 35 विकेट और पाकिस्तान के उमर गुल 24 मैचों में 35 विकेट के साथ संयुक्त रुप से चौथ स्थान पर हैं।

शाहिद अफरीदी के बारे में :-

# शाहिद अफरीदी ने 97 टी20 मैचों में 18।06 के औसत से 1391 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं।

# टी20 में अफरीदी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 54 रन है। 97 टी20 मैचों में अफरीदी ने 24.07 के औसत से कुल 97 विकेट भी प्राप्त किए हैं।

# शाहिद अफरीदी ने 398 एक दिवसीय मैचों में 23.57 की औसत से कुल 8064 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।

Provide Comments :


Advertisement :