 
								63वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अमिताभ बच्चन चुने गये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता|
                                    2016-03-28 : हाल ही में, 63वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है। जिनमे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अमिताभ बच्चहन को दिया जाएगा जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कंगना रनाउत को दिया जाएगा। पाठको को बता दे की अमिताभ को यह पुरस्कार फिल्म “पीकू” के लिए दिया जाएगा। कंगना रनाउत को फिल्म “तनु वेड्स मनु” के लिए दिया जाएगा।
# सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अमिताभ बच्चून को फिल्म “पीकू” के लिए
# सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कंगना रनाउत को “तनु वेड्स मनु” के लिए
# सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्मस का पुरस्कार एसएस राजमौली की “बाहुबली” 
# सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टचर का अवॉर्ड संजय लीला भंसाली को फिल्मम “बाजीराव मस्ता नी” के लिए 
# सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार फिल्म “दम लाग के हाईशा” को
# फिल्म “बजरंगी भाईजान” को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार
									
 
							 
												