
ICC ने क्रिकेट खिलाड़ियों की टी20 रैंकिंग जारी की|
2016-03-29 : हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने 29 मार्च 2016 को क्रिकेट खिलाड़ियों की टी20 रैंकिंग जारी की। बल्लेबाजों में भारत के क्रिकेटर विराट कोहली शीर्ष पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एरॉन फिंच दूसरे और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल तीसरे स्थान पर हैं। टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री शीर्ष पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर दूसरे औप भारत के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन तीसरे स्थान पर हैं।
शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची :-
1 विराट कोहली
2 एरॉन फिंच
3 मार्टिन गप्टिल
4 फाफ डुप्लेसी
5 एलेक्स हेल्स
6 क्रिस गेल
7 केन विलियम्सन
8 हैमिल्टन मसाक्दजा
9 शहजाद
10 शेन वाटसन
शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची :-
1 सैमुअल बद्री
2 इमरान ताहिर
3 आर अश्विन
4 शाहिद अफरीदी
5 काइल एबॉट
6 एडम मिल्ने
7 रवींद्र जडेजा
8 जेम्स फॉकनर
9 मोहम्मद नबी
10 मिशेल मैक्लिएगन