Forgot password?    Sign UP
Flipkart ने मोबाइल भुगतान कम्पनी फोनपे का अधिग्रहण किया|

Flipkart ने मोबाइल भुगतान कम्पनी फोनपे का अधिग्रहण किया|


Advertisement :

2016-04-03 : हाल ही में, भारत की अग्रणी ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने 1 अप्रैल 2016 को बेंगलूरु की मोबाइल पेमेंट कंपनी फोनपे के अधिग्रहण की घोषणा की। इससे फ्लिपकार्ट उपयोगकर्ताओं को अधिक सुरक्षित और आसान पेमेंट प्रकिया मिल सकेगी। भुगतान की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए फ्लिपकार्ट द्वारा यह तीसरा बड़ा अधिग्रहण है। इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2014 में एनजीपे और सितंबर 2015 में एफएक्समार्ट को खरीदा। फरवरी 2016 में फ्लिपकार्ट ने अपने एंड्रॉयड एप्प पर एफएक्समार्ट द्वारा बनाए गए फ्लिपकार्ट मनी पेमेंट वॉलेट लॉन्च किया।

फोनपे के बारे में :-

# फोनपे का आरंभ फ्लिपकार्ट के पूर्व कर्मचारी समीर निगम और राहुल चारी द्वारा किया गया।

# फोनपे एक संयुक्त पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) बेस्ड प्रोडक्ट बनाती जिससे बैंक अकाउंट यूजर अपने यूनीक आइडेंटिफिकेशन और मोबाइल फोन नंबर या फिर वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के जरिए भुगतान कर सकते हैं।

# इस प्रक्रिया के तहत इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) द्वारा तुरंत फंड ट्रांसफर किया जा सकता है तथा बिना दूसरी बैंक डिटेल साझा किए पेमेंट की जी सकती है।

Provide Comments :


Advertisement :