महबूबा मुफ़्ती बनी जम्मूकश्मीर की प्रथम महिला मुख्यमंत्री|
2016-04-04 : हाल ही में, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता महबूबा मुफ्ती ने 4 अप्रैल 2016 को जम्मू-कश्मीर के 13वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने उन्हें जम्मू स्थित राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा जम्मू कश्मीर राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक निर्मल सिंह ने भी उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
शपथ लेने के साथ ही पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुत्री महबूबा जम्मू-कश्मीर में सरकार का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई और भारत के किसी राज्य की दूसरी मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री बनीं। महबूबा से पहले सैयदा अनवरा तैमूरा वर्ष 1980 में असम की पहली मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री बनी थी और वे 30 जून 1981 तक इस पद पर रहीं।