अभिनेता इमरान हाशमी द्वारा लिखित पुस्तक ‘द किस ऑफ़ लाइफ’ का विमोचन हुआ|
2016-04-09 : हाल ही में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 8 अप्रैल 2016 को पुस्तक ‘द किस ऑफ़ लाइफ – हाउ अ सुपरहीरो एंड माय सन डिफीटेड कैंसर: इमरान हाशमी का नई दिल्ली में विमोचन किया। बिलाल सिद्दकी पुस्तक के सह-लेखक हैं। यह पुस्तक पेंगुइन बुक्स इंडिया द्वारा तीन भाषाओँ पर प्रकाशित की गयी।
इस पुस्तक में इमरान हाशमी के परिवार के उस कशमकश भरे दौर के बारे में बताया गया है जब उनका छह वर्षीय बेटा अयान कैंसर से पीड़ित था। यह पुस्तक उन सभी मरीजों को आशा की किरण प्रदान करती है जो कैंसर के कारण स्वस्थ होने की उम्मीद छोड़ चुके हैं।