
30 शीर्ष निर्यातकों में भारत 19वें स्थान पर : WTO
2016-04-10 : हाल ही में, विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने 9 अप्रैल 2016 को रिपोर्ट जारी किया जिसमे भारत वस्तुओं के निर्यात के मामले में विश्व के शीर्ष 30 देशों में 19वें पायदान पर है। सूची में चीन लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है। शीर्ष आयातकों में भारत की रैंकिंग 2015 में एक पायदान खिसककर 13वें स्थान पर आ गयी जो इससे पिछले वर्ष में 12वें स्थान पर था।