Forgot password?    Sign UP
भारत ने सतह-से-हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का परीक्षण किया|

भारत ने सतह-से-हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का परीक्षण किया|


Advertisement :

2016-04-12 : हाल ही में, भारत ने स्वदेशी तौर पर विकसित सतह-से-हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का 11 अप्रैल 2016 को चांदीपुर एकीकृत परिक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया। मिसाइल का परीक्षण एक मानव रहित वायुयान ‘बंशी’ को निशाना बना कर किया गया। 25 किलोमीटर की मारक रेंज और 60 किलोग्राम आयुध ले जाने में सक्षम इस मिसाइल को आईटीआर के लांच काम्प्लेक्स तीन से दागा गया।

ये मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली विमान भेदी रक्षा प्रणाली है जिसका विकास डीआरडीओ ने एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत किया है। आकाश रामजेट रॉकेट प्रणोदन प्रणाली चालित है जो मिसाइल को इसकी ताकत देता है कि वह लक्ष्य को बिना किसी रूकावट के सुपरसोनिक गति से भेदे। इस मिसाइल का पिछला परीक्षण 28 जनवरी को किया गया था।

Provide Comments :


Advertisement :