
मीरन बोरवंकर पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक नियुक्त किये गये|
2016-04-13 : हाल ही में, महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस ऑफिसर मीरन सी बोरवंकर को 8 अप्रैल 2016 को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया। बीपीआर एंड डी पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित एक परामर्शदाता संगठन है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी बोरवंकर को इस पद पर नियुक्त किया। वे 30 सितम्बर 2017 तक सेवानिवृत होने तक पद पर बने रहेंगे। बता दे की वर्तमान में बोरवंकर अपने कैडर राज्य महाराष्ट्र में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने करियर में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते में भी कार्य किया।