
इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर जेम्स टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया|
2016-04-13 : हाल ही में, इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स टेलर ने 12 अप्रैल 2016 को दिल की गंभीर बीमारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। वे सिर्फ 26 साल के है। मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले टेलर ने इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट और 27 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं। टेलर ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह नॉटिंघमशायर क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे थे। आयरलैंड के खिलाफ मई 2015 में खेले एक मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी भी की थी।