
भारत ने K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया|
2016-04-14 : हाल ही में, भारत ने 13 अप्रैल 2016 को लंबी दूरी की के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। के-4 मिसाइल का कोडनेम है। इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने बनाया है। डीआरडीओ ‘के सीरीज’ की तीन मिसाइल विकसित करने की योजना बना रहा है।
के-4 बैलिस्टिक मिसाइल के बारे में :-
# के-4 बैलेस्टिक मिसाइल की लंबाई 12 मीटर तथा चौड़ाई 1.3 मीटर है।
# इस मिसाइल को पानी के अंदर 20 फीट नीचे से भी फायर किया जा सकता है।
# 111-मीटर लंबी ‘आईएनएस अरहिंत’ सबमरीन में एक बार में चार के-4 मिसाइल लोड की जा सकती हैं।
# इस मिसाइल की 3500 किलोमीटर दूरी तक मारक क्षमता है।