
मैरीकॉम महिला विश्व चैम्पियनशिप के लिए एआईबीए की एम्बेसडर नियुक्त की गई|
2016-04-16 : हाल ही में, भारतीय की प्रसिद्ध महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम को 14 अप्रैल 2016 को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) द्वारा आयोजित आगामी विश्व चैम्पिनशिप के आठ एम्बेसडर में से एक चुना गया। मैरीकाम विश्व चैम्पियनशिप द्वारा लगातार दूसरे ओलंपिक में जगह बनाने की उम्मीद लगाए हैं, जो 19 से 27 मई तक कजाखस्तान के अस्ताना में आयोजित होगा।
मैरीकॉम के अतिरिक्त विश्व चैंपियनशिप में ब्रिटेन की निकोला एडम्स, अमेरिका की लाइट फ्लाईवेट मार्लेन एस्पारजा, ब्राजील की एड्रियाना अराउजा, बुल्गारिया की स्टैनीमीरा पेत्रोवा और मोरक्को की खादिजा मार्दी को भी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने एंबेसडर बनाया है।