Forgot password?    Sign UP
हिंदी को बढ़ावा देने के लिए चीनी प्रोफेसर जीई फुपिंग ‘जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कार’ से सम्मानित किये गये|

हिंदी को बढ़ावा देने के लिए चीनी प्रोफेसर जीई फुपिंग ‘जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कार’ से सम्मानित किये गये|


Advertisement :

2016-04-21 : हाल ही में, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 19 अप्रैल 2016 को हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए विदेशों में किये गये कार्यों के लिए चीनी प्रोफेसर जीई फुपिंग को जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें इस पुरस्कार से वर्ष 2012, 2013 और 2014 के लिए हिंदी सेवी सम्मांन पुरस्का्र समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। जीई फुपिंग को 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और भारतीय विद्वानों के बीच हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए उनके प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

उनके अलावा, अलका दुन्पुथ (मॉरीशस) और शिचिरो सोमा (जापान) को भी राष्ट्रपति द्वारा जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कार की शुरुआत 1989 में आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान ने की थी। प्रतिवर्ष हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सात विभिन्न् श्रेणियों में 14 विद्वानों को ये पुरस्का्र दिए जाते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :