
शी जिनपिंग ने चीन की सेना के कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाला|
2016-04-22 : हाल ही में, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 22 अप्रैल 2016 को देश के नए संयुक्त बल युद्ध कमान केंद्र के ‘कमांडर इन चीफ’ का पदभार संभाल लिया है। राष्ट्रपति के इस पद को दुनिया की सबसे बड़ी सेना पर नियंत्रण मजबूत करने और अपने रुतबे को बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने पदभार संभालने के बाद कहा, मौजूदा हालात यह जरूरी बनाते हैं कि यह युद्ध कमान केंद्र रणनीति, समन्वित, समयबद्ध, पेशेवर और उपयुक्त हो।
जिनपिंग पहले से ही सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग के प्रमुख का पद संभाल रहे हैं। यह आयोग पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का परिचालन करता है। हाल के समय में चीन की विदेश नीति काफी आक्रामक हुई है। खासकर दक्षिणी चीन सागर में विवादित क्षेत्र को लेकर वो अपनी दावेदारी जोरदार तरीके से पेश कर रहा है।