Forgot password?    Sign UP
‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाया गया|

‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाया गया|


Advertisement :

2016-04-25 : हाल ही में, 25 अप्रैल 2016 को पूरे विश्व में ‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाया गया। मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारी की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। पाठकों को बता दे की विश्व मलेरिया दिवस पहली बार 25 अप्रैल 2008 को मनाया गया था। यूनिसेफ़ द्वारा इस दिन को मनाने का उद्देश्य मलेरिया जैसे ख़तरनाक रोग पर जनता का ध्यान केंद्रित करना था, जिससे हर साल लाखों लोग मरते हैं।

मलेरिया यह एक प्रकार का बुखार है, जिसमें बुखार ठण्ड (कंपकपी) के साथ आता है। यह बुखार मुख्यत: संक्रमित मादा एनाफ़िलीज मच्छ र द्वारा काटने पर होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में हर वर्ष क़रीब 50 करोड़ लोग मलेरिया से पीड़ित होते हैं; जिनमें क़रीब 27 लाख रोगी जीवित नहीं बच पाते, जिनमें से आधे पाँच साल से कम के बच्चे होते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :