
राफेल नडाल ने बार्सिलोना ओपन में पुरुष एकल ख़िताब जीता|
2016-04-25 : हाल ही में 24 अप्रैल 2016 को राफेल नडाल ने जापान के निशिकोरी को 6-4,7-5 से हराकर बार्सिलोना पुरुष एकल ओपन ख़िताब जीता। पाठकों को बता दे की यह नडाल का नौंवां बार्सिलोना ओपन ख़िताब था, उन्होंने यूरोपियन क्ले कोर्ट में अब तक 10 ओपनिंग मैच जीते हैं। और इस जीत के साथ ही नडाल गुइलेर्मो विलास द्वारा 1970 में 49 क्ले कोर्ट ख़िताब जीतने के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गये। गुइलेर्मो ने 1970 से 1980 के बीच 49 क्ले कोर्ट ख़िताब जीते। नडाल इसके बाद मई 2016 में मेड्रिड एवं रोम में खेलेंगे जहां वे इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। नडाल द्वारा जीते गये 14 ग्रैंड स्लैम ख़िताब रोलां गैरो हैं।