अमित अग्रवाल, अमेज़न के CEO जेफ़ बेज़ोस की लीडरशिप टीम में शामिल हुए|
2016-04-27 : भारत में अमेज़न डॉट कॉम के अध्यक्ष अमित अग्रवाल को 24 अप्रैल 2016 को अमेज़न के सीईओ जेफ़ बेज़ोस की लीडरशिप टीम में शामिल किया गया। बेज़ोस द्वारा अमेरिका से भेजे गये ईमेल में यह कहा गया कि अमेज़न इंडिया के अध्यक्ष अमित अग्रवाल उनकी कम्पनी की लीडरशिप टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। लीडरशिप टीम द्वारा 107 बिलियन डॉलर वाली अमेज़न डॉट कॉम के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं जिसमें निवेश, उच्च पदों पर नियुक्ति, विलय अथवा अधिग्रहण आदि शामिल हैं।
अमित अग्रवाल के बारे में :-
# अमित अग्रवाल ने 1999 में अमेज़न डॉट कॉम ज्वाइन किया था।
# वे अमेज़न में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों – तकनीक निदेशक, अमेज़न के बंगलौर ऑफिस में प्रबंध निदेशक, जेफ़ बेज़ोस के तकनीकी सलाहकार आदि पर कार्यरत रहे।
# अग्रवाल ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में स्नातकोतर डिग्री एवं कानपुर आईआईटी से स्नातक डिग्री प्राप्त की।