Forgot password?    Sign UP
नंदू नाटेकर CCI के लीजेंड्स क्लब में शामिल होने वाले पहले गैर क्रिकेटर बने|

नंदू नाटेकर CCI के लीजेंड्स क्लब में शामिल होने वाले पहले गैर क्रिकेटर बने|


Advertisement :

2016-04-27 : बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को 26 अप्रैल 2016 को क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (CCI) के लीजेंड्स क्लब में शामिल किया गया। यह क्लब सीसीआई के दिवंगत अध्यक्ष राज सिंह डूंगरपुर द्वारा शुरू क्या गया था। नंदू नाटेकर इस क्लब में शामिल किए गए पहले गैर क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही लीजेंड्स क्लब अबसे 12 मई को नंदू नाटेकर और 6 जनवरी को कपिल देव का जन्मदिन मनाएगा।

नंदू नाटेकर के बारे मे :-

# नंदू नाटेकर पूर्व भारतीय बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियन है

# वें अपने 15 साल के कैरियर में भारत के लिए 100 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुके है।

# वे 1956 में विदेश में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय थे।

# उन्होंने छह बार पुरुषों का डबल्स राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीता है।

# वें नाटेकर स्पोर्ट्स एंड फिटनेस (NSF) के निदेशक भी है।

Provide Comments :


Advertisement :