
एलन डोनाल्ड ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच बने|
2016-04-29 : हाल ही में, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को 28 अप्रैल 2016 को ऑस्ट्रेलिया टीम का अगला गेंदबाजी कोच बनाया गया। डोनाल्ड टीम के पिछले गेंदबाजी कोच क्रेग मैक्डरमॉट का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में भारत में सम्पन्न आईसीसी टी-20 विश्वकप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें आगामी श्रीलंकाई दौरे के लिये अस्थाई तौर पर यह जिम्मेदारी दी गयी है। 26 जुलाई से 9 सितंबर 2016 तक होने वाले श्रीलंकाई दौरे में ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी-20 मैच खेलेगी।