Forgot password?    Sign UP
DBS बैंक ने भारत मे पह्ला मोबाइल ‘ओनली बैंक’ लॉन्च किया|

DBS बैंक ने भारत मे पह्ला मोबाइल ‘ओनली बैंक’ लॉन्च किया|


Advertisement :

2016-04-30 : हाल ही में, सिंगापुर के सबसे बड़े बैंक डीबीएस बैंक नें 27 अप्रैल 2016 को भारत मे पहला मोबाइल ओनली बैंक लॉन्च किया जिसे डिजिबैंक भी कहते है। बैंक ने डिजिबैंक के जरिए 50 लाख ग्राहकों तक पहुंच बनाने की योजना है। डिजिबैंक के लांच के जरिये डीबीएस बैंक रिटेल बैंकिंग मार्केट में बेहद कम कीमत में अपनी नई पहचान बना सकेगा। भारत के बाद डीबीएस बैंक आने वाले 12-18 महीनों में चीन और इंडोनेशिया में भी डिजिबैंक खोलेगा। डीबीएस बैंक की भारत में पहले से ही 12 शाखाएं हैं जिनके मुख्य तौर पर कस्टमर कॉर्पोरेट हैं।

डिजिबैंक मोबाइल से संबंधित तथ्य इस प्रकार है :-

# डिजिबैंक मोबाइल के जरिए बैकिंग का अनुभव देगा।

# इसके जरिए आपके बैंक के सारे काम मोबाइल से ही हो जाएंगे।

# ये बैंक 24×7 ग्राहक बैंकिंग की भी सुविधा देगा।

# डिजिबैंक की बैंकिंग सर्विसेज के लिए ना किसी कागज की जरूरत पड़ेगी और ना किसी ब्रांच में जाने की जरुरत है।

# ये डिजिबैंक आपकी बायोमेट्रिक जानकारी और आधार कार्ड की मदद से चलेगा।

# अपने आधार कार्ड के जरिए ग्राहक डिजिबैंक में खाता खोल सकते हैं।

# इस बैंक में खाता खोलने के लिए मिनिमम बैलेंस की भी जरूरत नही है।

# ये बैंक जमा राशि पर 7 फीसदी का ब्याज भी देगा।

# डिजिबैंक नें डेबिट कॉर्ड की सुविधा भी दिया है जिससे सभी एटीएम से मुफ्त कैश निकाल सकते है।

Provide Comments :


Advertisement :