भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ‘हबलोट वॉच’ के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये गये|
2016-05-03 : हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को हाल ही में, 2 मई 2016 को विश्व की मशहूर घड़ी कंपनी हबलोट के ब्रांड एंबेसडर नामित किये गए। वह आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के बाद इस ब्रांड से जुड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। द हबलोट कंपनी की स्थापना 1980 मे हुई। बता दे की द हबलोट की कीमत करीब 31 करोड़ रुपये है।