
नैसकॉम ने प्रोडक्ट डिजाइन पहल के लिए Facebook के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए|
2016-05-07 : हाल ही में, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के संगठन नासकॉम ने 5 मई 2016 को फेसबुक के साथ भारत में प्रोडक्ट डिजाइन पहल के लिए समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन उत्पाद आधारित कंपनियों को नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के उन क्षेत्रो में सहायक साबित होगा जहाँ प्रौद्योगिकी परिवर्तनकारी भूमिका निभा सकते हैं।
इससे सम्बंधित मुख्य तथ्य इस प्रकार है :-
# देश के युवा उद्यमियों को समस्या समाधान करने वाला बनाने के लिए पहल करेगा।
# इसके अलावा यह संयुक्त पहल नवोन्मेष के माहौल और डिजाइन के बारे में सोच को बढ़ावा देगी।
# यह दो साल की अवधि में 5000 उत्पाद डिजाइनरों से अधिक को प्रशिक्षण देगा।
# यह दूसरी बार है जब नैसकॉम और फेसबुक ने भारत में उद्यमशीलता और स्टार्टअप पहल को बढ़ावा देने के लिए भागीदारी की है।
# 2015 में इससे पहले, नैसकॉम ने अपने ‘लीडर्स बिल्डिंग फॉर द नेक्स्ट बिलियन’ पहल के लिए फेसबुक के साथ भागीदारी की।