Forgot password?    Sign UP
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिकी ऑर्थर को पाकिस्तान का हेड कोच नियुक्त किया|

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिकी ऑर्थर को पाकिस्तान का हेड कोच नियुक्त किया|


Advertisement :

2016-05-08 : हाल ही में, 6 मई 2016 को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिकी ऑर्थर को पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया। ऑर्थर वकार युनुस की जगह लेंगें। युनुस ने विश्व टी 20 प्रतियोगिता में पाकिस्तान की शुरुआती दौर में ही हार कर बाहर हो जाने की वजह से इस्तीफा दे दिया था। इस नियुक्ति से पहले ऑर्थर 2005 से 2010 तक दक्षिण अफ्रीका और 2011 से 2013 तक ऑस्ट्रेलिया के कोच थे। इनके नाम की सिफारिश वसीम अकरम, रमीज राजा औऱ फैसल मिर्जा के पैनल ने की थी। इस पैनल को पीसीबी ने हेड कोच की खोज में मदद करने के लिए बनाया था।

मिकी ऑर्थर के बारे में :-

# अंतरराष्ट्रीय कोच बनने से पहले इन्होंने 15 वर्षों तक दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में प्रथम श्रेणी के 110 मैच खेले थे।

# जब वे दक्षिण अफ्रीका के कोच थे तब दक्षिण अफ्रीका ने 40 वर्षों से भी अधिक के बाद 2008 में इंग्लैंड में पहली श्रृंखला जीती थी और 2008–09 में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार किसी श्रृंखला के विजेता बने थे।

# उनके कोच रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 19 टेस्ट मैचों में से 10 में जीत हासिल की थी।

# तब से वे कई फ्रेंचाइजी टीमों के कोच रहे हैं। इनमें 2016 में पहले पाकिस्तान सुपर लीग की जमैका तल्लावाह, ढाका डायनामाइट्स और करांची किंग्स की टीमें भी शामिल हैं।

Provide Comments :


Advertisement :