Forgot password?    Sign UP
Facebook ने चीन में ट्रेडमार्क का केस जीता|

Facebook ने चीन में ट्रेडमार्क का केस जीता|


Advertisement :

2016-05-10 : हाल ही में, बीजिंग की एक अदालत ने 9 मई 2016 को फेसबुक नाम को लेकर ट्रेडमार्क की लड़ाई में फेसबुक के पक्ष में फैसला सुनाया। अदालत के अनुसार, चीनी कंपनी होंगशान पर्ल रिवर ने एक हाई-प्रोफाइल ट्रेडमार्क को नक़ल करने के इरादे से नैतिक सिद्धांतों का उल्लंघन किया है। मामला फेसबुक और होंगशान पर्ल रिवर कंपनी के बीच चल रहा था जिसने 2014 में "फेस बुक" नाम से कंपनी रजिस्टर कराई थी।

चीन में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पाबंदी है लेकिन हाल ही में फेसबुक चीनी बाज़ार में प्रवेश करने की कोशिश में जुटा है। गौरतलब हो की पश्चिमी देशों की कंपनियों को चीन में लगातार ट्रेडमार्क की लड़ाई लड़नी पड़ती है। मई 2016 के पहले हफ्ते में एप्पल चीन में ट्रेडमार्क की लड़ाई हार चुका है। ज़िनटांग टिएंडी ने "आईफोन" ट्रेडमार्क से चमड़े का सामान वर्ष 2010 से ही चीन में बेचना शुरू कर दिया था। एप्पल ने अपने इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए वर्ष 2002 में "आईफोन" ट्रेडमार्क के लिए अर्ज़ी दी थी, लेकिन इसे साल 2013 तक अनुमोदित नहीं किया गया था।

Provide Comments :


Advertisement :