Forgot password?    Sign UP
शशांक मनोहर ने BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया|

शशांक मनोहर ने BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया|


Advertisement :

2016-05-11 : हाल ही में, शशांक मनोहर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, आईसीसी और एशियन क्रिकेट परिषद में भारतीय बोर्ड के प्रतिनिधि पद से 10 मई 2016 को त्यागपत्र दे दिया है। इस्तीफा का कारण आईसीसी अध्यक्ष पद का चुनाव बताया जा रहा है। आईसीसी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हेतु स्वतंत्र सदस्य होना आवश्यक है। आईसीसी ने फरवरी में ही घोषणा की थी कि उसका नया अध्यक्ष स्वतंत्र होना चाहिए और उसका किसी भी घरेलू बोर्ड में किसी भी तरह का प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए।

शशांक मनोहर के बारे में :-

# 58 वर्षीय शशांक मनोहर ने पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के सितंबर, 2015 में निधन के बाद दूसरी बार बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था।

# वह केवल सात महीने इस पद पर रहे। बीते साल अक्टूबर में बीसीसीआई की आम सभा ने उन्हें इस पद पर नामित किया था।

# वे इससे पहले साल 2008 से 2011 तक भी बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके हैं।

# शशांक मनोहर साल 1996 में विदर्भ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने और पहली बार क्रिकेट प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उभरकर सामने आए।

# आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद भारतीय क्रिकेट को पाक साफ करने हेतु उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष नामित किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :