एंडी मुरे ने पहली बार इटालियन ओपन ख़िताब जीता|
2016-05-16 : हाल ही में, एंडी मुरे ने 15 मई 2016 को अपना पहला इटालियन ओपन पुरुष एकल टेनिस ख़िताब जीता। रोम में खेले गये फाइनल मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त मुरे ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच को 6-3,6-3 से हराया। यह मुरे द्वारा रोम में जीता गया पहला ख़िताब है, उन्होंने यह ख़िताब 22 मई 2016 को आरंभ हो रहे फ्रेंच ओपन से एक सप्ताह पहले जीता। इससे पहले केवल जॉर्ज पैट्रिक ह्यूग्स इकलौते ब्रिटिश व्यक्ति थे जिन्होंने 1931 में यह ख़िताब जीता।
और इसके अतिरिक्त, सेरेना विलियम्स ने विश्व की 24 नम्बर खिलाड़ी मेडिसन कीज़ को 7-6, 6-3 हराकर महिला एकल इटालियन ओपन ख़िताब जीता। वहीँ, सानिया मिर्ज़ा एवं उनकी स्विस पार्टनर मार्टिना हिंगिस ने महिला युगल ख़िताब जीता। फाइनल मुकाबले में इस जोड़ी ने सातवीं वरीयता प्राप्त रूस की एकतेरिना मकारोवा एवं एलिना वेसनिना की जोड़ी को 6-1,6-7,10-3 से हराया।