
जस्टिस नवीन सिन्हा ने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की|
2016-05-17 : हाल ही में, जस्टिस नवीन सिन्हा ने राजभवन में 14 मई 2016 को राजस्थान हाईकोर्ट के 34वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उनका कार्यकाल अगस्त 2018 तक रहेगा। राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह ने जस्टिस सिन्हा को मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई। जस्टिस नवीन सिन्हा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से तबादला होकर राजस्थान आए हैं।
नवीन सिन्हा का जन्म 19 अगस्त 1956 को हुआ है। और उन्होंने 23 वर्षों तक पटना हाईकोर्ट में वकालत की। एवं सिविल संवैधानिक, श्रम सेवा, वाणिज्य मामलों में उनकी विशेषता रही है। बता दे की 11 फरवरी 2004 को पटना हाईकोर्ट में जस्टिस के पद पर उनकी नियुक्ति हुई। और जुलाई 2014 में उनका पटना से बिलासपुर तबादला किया गया। जस्टिस सिन्हा 9 जुलाई 2014 से लेकर 10 मई 2015 तक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे।