Forgot password?    Sign UP
केन्या बंद करेगा विश्व के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर दाडाब को|

केन्या बंद करेगा विश्व के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर दाडाब को|


Advertisement :

2016-05-18 : हाल ही में, केन्या सरकार ने 11 मई 2016 को घोषणा की कि वह दाडाब शरणार्थी शिवर को बंद करेगा। 330000 सोमालियाई शरणार्थियों का घर, यह शिविर विश्व के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर के तौर पर जाना जाता है। इस फैसले की वजह सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को बताया है। सरकार ने यह भी कहा कि शिविर सोमालिया के इस्लामी समूह अल–शाबाब, जैसे आतंकी संगठनों के लिए सुरक्षित स्वर्ग बन गया है।

दाडाब शरणार्थी शिविरों के बारे में :-

# शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त के अनुसार शिविर की स्थापना 1991 में गृह युद्ध से भागे सोमालिया के लोगों के लिए की गई थी।

# दाडाब शिविर दागाहाले, हागाडेरा और इफो का निर्माण 1992 में हुआ था।

# हाल ही में बने इफो II और कैमबिउस शिविर सोमालिया में आए भयंकर सूखे के बाद वहां से पलायन करने वाले 130000 नए शरणार्थियों को देखते हुए 2011 में खोले गए थे।

# दाडाब शिविरों की आबादी के बढ़ने के बाद यूएनएचसीआर ने दागाहाले शिविर का मूल डिजाइन बनाने वाले जर्मनी के वास्तुशिल्पी वारनर शेलेनबर्ग (Werner Shellenberg) और हागाडेरा शिविर का डिजाइन और उसके निर्माण की शुरुआत करने वाले स्विडन के वास्तुशिल्पी पर इवानसन (Per Iwansson) से संपर्क किया।

Provide Comments :


Advertisement :