Forgot password?    Sign UP
असम विधानसभा चुनावों के नतीजे में बीजेपी ने इतिहास रचा|

असम विधानसभा चुनावों के नतीजे में बीजेपी ने इतिहास रचा|


Advertisement :

2016-05-20 : हाल ही में, निर्वाचन आयोग ने 19 मई 2016 को 2016 के असम विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किये। राज्य में कुल 126 सीटों के लिए दो चरणों (4 अप्रैल एवं 11 अप्रैल) में चुनाव हुए। इन चुनावों में बीजेपी एवं उसकी सहयोगी पार्टियों को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ। बीजेपी को 126 में से 60 सीटें प्राप्त हुईं। इसकी सहयोगी पार्टी एजीपी को 14 एवं बीपीएफ को 12 सीटें मिलीं। बीजेपी पहली बार इस राज्य में सत्ता में आएगी। सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को 26 सीटें प्राप्त हुईं जबकि एआईयूडीएफ को 13 एवं स्वतंत्र उमीदवार को एक सीट मिली।

परिणाम कुछ इस प्रकार रहे :-

भारतीय जनता पार्टी – 60 सींटें

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – 26 सींटें

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट - 13 सींटें

असम गण परिषद - 14 सींटें

बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट - 12 सींटें

स्वतंत्र - 1 सींट

Provide Comments :


Advertisement :