Forgot password?    Sign UP
लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी भारतीय सैन्य अकादमी के 46वें कमांडेंट नियुक्त|

लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी भारतीय सैन्य अकादमी के 46वें कमांडेंट नियुक्त|


Advertisement :

2016-05-25 : लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी को मई 2016 में देहरादून-स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) का कमांडेंट नियुक्ति किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल सैनी अकादमी के 46वें कमांडेंट है। आइएमए कमान्डेंट बनने से पहले वह एनडीसी, नई दिल्ली में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ के पद पर आसीन थे। लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने जून 1981 में जाट रेजीमेंट की 7वीं बटालियन से कमीशन लिया। वे 36 वर्ष के अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे। वे बटालियन एक माउंटेन ब्रिगेड व जम्मू-कश्मीर में काउंटर इंसरजेंसी फोर्स को कमान कर चुके हैं। सैनी नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ व नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स ट्रेनिंग सेंटर में वैपन इंस्ट्रक्ट्रर भी रहे है। वे एक अच्छे लेखक भी हैं और वे कई मैगजीन, समाचार पत्रों व जर्नल में लिखते रहे हैं।

भारतीय सैन्य अकादमी के बारे में :-

# 1932 में स्थापित भारतीय सैन्य अकादमी सेना के अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए प्रमुख प्रशिक्षण स्कूल है।

# अकादमी देहरादून से 8 किलोमीटर दूर पश्चिम में उत्तराखंड राज्य में स्थित है।

# ब्रिगेडियर एल. पी. कॉलिन्स अकादमी के पहले कमान्डेन्ट थे।

# अकादमी का उद्घाटन तत्कालीन भारतीय कमांडर-इन-चीफ़ फील्ड मार्शल सर फिलिप शेत्वुड, बैरोनेट ने किया था।

# आज़ादी के बाद के पहले भारतीय कमान्डेन्ट ब्रिगेडियर ठाकुर महादेव सिंह थे।

Provide Comments :


Advertisement :