
भारतीय अमेरिकी ऋषि नायर ने 28वीं नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता जीती|
2016-05-27 : हाल ही में, भारतीय अमेरिकी छात्र ऋषि नायर ने 26 मई 2016 को प्रतिष्ठित नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता-2016 का ख़िताब जीता। नायर को पुरस्कार स्वरुप 50,000 अमेरिकी डॉलर की कॉलेज स्कॉलरशिप एवं नेशनल जियोग्राफिक सोसाइटी की लाइफटाइम सदस्यता प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त उन्होंने अलास्का एवं गलेशियर बे नेशनल पार्क की यात्रा का अवसर भी जीता।
28वीं नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता के बारे में :-
# इस वर्ष, इस प्रतियोगिता में भारतीयों ने प्रथम तीन पुरस्कार प्राप्त किये।
# फ्लोरिडा के रहने वाले एवं छठी कक्षा के छात्र नायर ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
# मेसाचुसेट्स के आठवीं कक्षा के छात्र साकेत जोनालगडा दूसरे स्थान पर रहे, उन्होंने 25000 अमेरिकी डॉलर का ख़िताब जीता।
# अलाबामा के छठी कक्षा के छात्र कपिल नाथन ने 10,000 डॉलर की राशि वाला तीसरा स्थान प्राप्त किया।
# सात अन्य विजेताओं को 500 डॉलर प्रति विजेता की राशि दी गयी। यह विजेता हैं – ग्रेस रेम्बर्ट, ऋषि कुमार, प्रणय वरदा, लुकास एग्गर्स, समन्यु दीक्षित, थॉमस राईट एवं अश्विन शिवकुमार।
# लगातार पांचवें वर्ष किसी भारतीय ने इस प्रतियोगिता का शीर्ष पुरस्कार प्राप्त किया। वर्ष 2015 में करन मेनन विजेता रहे थे।