Forgot password?    Sign UP
सनराइजर्स हैदराबाद बना आईपीएल-9 का विजेता|

सनराइजर्स हैदराबाद बना आईपीएल-9 का विजेता|


Advertisement :

2016-05-30 : हाल ही में, बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 29 मई 2016 को इंडियन प्रीमियर लीग-9 (आईपीएल) के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर ख़िताब जीता। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 208 रन बनाये जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन ही बना पाई। टीम बैंगलोर की ओर से क्रिस गेल ने सबसे अधिक 38 गेंदों में 76 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 35 गेंदों में 54 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से बेन कटिंग ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि स्पिनर बिपुल शर्मा ने 2 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में महज 25 रन (इकोनॉमी 6.25) दिए।

आईपीएल-9 के पुरस्कार इस प्रकार पुरस्कृत किये किये :-

# औरेंज कैप - विराट कोहली : 973 रन (16 मैच)

# पर्पल कैप - भुवनेश्वर कुमार : 23 विकेट (17 मैच)

# मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर - विराट कोहली : 356.5 अंक

# सर्वाधिक छक्के - विराट कोहली : 38 छक्के

# फेयरप्ले अवार्ड - सनराइजर्स हैदराबाद

Provide Comments :


Advertisement :