
सी आर शशिकुमार स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर के प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये|
2016-06-06 : हाल ही में, सी आर शशिकुमार 1 जून 2016 को स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर (एसबीटी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये गये। यह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एक सहायक बैंक है। सी आर शशिकुमार वर्ष 1978 में अपने करियर का आरंभ एसबीआई से बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर किया। इसके बाद में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किये गये। इससे पहले वे हैदराबाद में एसबीआई कॉरपोरेट सेंटर में उप प्रबंध निदेशक, निरीक्षण एवं प्रबंधन लेखा परीक्षण के रूप में कार्यरत थे।
स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर की स्टेट बैंक ग्रुप में हिस्सेदारी है एवं प्राइवेट शेयर होल्डर्स हैं। यह केरल का प्रमुख बैंक है एवं बड़े स्तर पर व्यापर संभालता है। सी पी रामास्वामी द्वारा इसकी स्थापना वर्ष 1945 में त्रावनकोर बैंक लिमिटेड के रूप में की गयी थी। सी बी रामास्वामी को बाद में बैंक में दखलंदाजी दिए जाने से अलग कर दिया गया। बैंक अब त्रावनकोर के महाराजा को अपना संस्थापक बताता है। वर्ष 1960 में इसे एसबीआई का हिस्सेदार बनाया गया।