
कुलमीत बावा Adobe दक्षिण एशिया के एमडी नियुक्त किये गये|
2016-06-07 : हाल ही में, एडोब ने 6 जून 2016 को कुलमीत बावा को कम्पनी के दक्षिण एशिया क्षेत्र का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया। वे 24 जून 2016 से कार्यभार संभालेंगे। बावा, उमंग बेदी का स्थान लेंगे, बेदी पांच वर्ष तक कम्पनी में कार्यरत रहे। बावा एडोब के एशिया पसिफ़िक के अध्यक्ष पॉल रोब्सन को रिपोर्ट करेंगे। वे एडोब के उपभोक्ता से प्रत्यक्ष बिजनेस स्थापित करने वाले विभाग का नेतृत्व करेंगे।
Adobe के बारे में :-
# यह अमेरिका की कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कम्पनी है।
# इसका मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैन जोस में हैं।
# इसे मल्टीमीडिया एवं सॉफ्टवेयर उत्पाद बनाने हेतु जाना जाता है।
# इसके प्रमुख उत्पाद हैं – फोटोशॉप, एडोब रीडर एवं एडोब क्रिएटिव सूट।
# इसकी स्थापना 1982 में जॉन वार्नोक एवं चार्ल्स गेशेक ने की थी।