फोर्ब्स द्वारा वर्ष 2016 में सबसे अधिक वेतन पाने वाले विश्व के 100 एथलीट की सूची जारी की गयी|
2016-06-13 : अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा 08 जून 2016 को जारी सबसे ज्यादा वेतन कमाने वाले एथलीट की सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो में टॉप पर हैं। इनकी कमाई 88 मिलियन अमरीकी डालर है। 23 देशों के दस खेलों से सम्बंधित सर्वाधिक कमाई वाले 100 शीर्ष एथलीटों में (65) अमेरिका और (26) बेसबॉल खिलाड़ी हैं। 3.15 अरब अमरीकी डॉलर्स का बैंक में संचय किया है। इस कमाई का 29 प्रतिशत हिस्सा विज्ञापन और विभिन्न प्रदर्शनों से आया है।
सूची की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है :-
# फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा करने वाले टॉप-100 एथलीट्स की जो लिस्ट जारी की, उसमें रोनाल्डो नंबर वन हैं।
# 1990 में फोर्ब्स पत्रिका द्वारा शुरू की गयी इस तरह की समीक्षा में एथलीट माइकल जॉर्डन के बाद रोनाल्डो दूसरे हैं जिनका नाम इस सूची में आया।
# फोर्ब्स के मुताबिक स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो की कमाई 88 मिलियन डॉलर यानि कि करीब 587 करोड़ रुपए है।
# साल 2015 में नंबर वन रहने वाले मेवेदर टॉप- 10 से भी बाहर हो गए है। मेवेदर अब 16वें नंबर पर हैं।
# फोर्ब्स की इस लिस्ट में बार्सिलोना के लियोनेल मैसी दूसरे नंबर हैं। उन्हें नंबर 2 का स्थान 81।4 मिलियन अमरीकी डालर की कमाई के साथ दिया गया है। उन्होंने यह कमाई फीफा के मुख्य प्रायोजक एडिडास से जनवरी 2016 में फीफा की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर मिले खिलाड़ी पुरस्कार से की।
# बास्केटबॉल के खिलाड़ियों की सूची में 18 वीं रैंक पर आए एनबीए के लेबर्न जेम्स 77।2 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल कमाई के साथ तीसरे स्थान पर है।
# फोर्ब्स की इस लिस्ट में कोई भी भारतीय और इंटरनेशनल क्रिकेटर नहीं है।
# पिछले 12 महीनों में पहली बार 55.8 दस लाख अमेरिकी डॉलर कमाने के साथ नोवाक जोकोविच शीर्ष 10 में 6 वें नंबर पर सूची में हैं।
# महिला खिलाडियों में सेरेना विलियम्स (40) और मारिया शारापोवा (88) केवल दो महिलओं ने लगातार दूसरे वर्ष के लिए सूची में अपना स्थान कायम रखा।