भारतीय बैरिएट्रिक सर्जन शशांक एस शाह ‘विवियन फोंसेका स्कॉलर अवार्ड- 2016’ से सम्मानित किये गये|
2016-06-15 : हाल ही में, भारतीय बैरिएट्रिक सर्जन शशांक एस शाह को 13 जून 2016 को अमेरिका की प्रतिष्ठित ‘विवियन फोंसेका स्कॉलर अवार्ड- 2016’ से सम्मानित किया गया है। शाह को डायबिटीज के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अमेरिकी डायबिटीज एसोसिएशन ने उन्हें इस प्रतिष्ठित अमेरिकी पुरस्कार से सम्मानित किया। न्यू ऑरलियन्स में आयोजित एक समारोह में शाह को डायबिटीज अनुसंधान के लिए सम्मानित किया गया।
अमेरिकी डायबिटीज एसोसिएशन के प्रमुख डेसमंड स्चाट्ज ने पुणे के इस सर्जन को उनके समर्पण और डायबिटीज के लिए गैस्टिक बाईपास सर्जरी के क्षेत्र में खोज के लिए बधाई दी। शशांक एस शाह पुणे में स्थित लैप्रो-ओबेसो सेंटर के निदेशक हैं। डायबिटीज के लिए सर्जरी पर उनकी कई किताबें भी प्रकाशित हो चुकी है। इस सेंटर की विशेषता मोटापा और मेटाबालिक से जुड़ी बीमारियों के इलाज में है। यहां लेप्रोसकोपिक और वजन कम करने के लिए बेरिएटिक सर्जरी की भी ट्रेनिंग दी जाती है।