भारत के पहले महिला फाइटर बैच में 3 पायलट शामिल हुई|
2016-06-21 : हाल ही में, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा 18 जून 2016 को पहली बार तीन महिला पायलटों को शामिल किया गया। इन पायलटों को हैदराबाद के पास डुंडीगल में वायु सेना अकादमी के में संयुक्त स्नातक परेड में शामिल किया गया। इसके साथ ही, भारत भी उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया जिनकी वायु सेना में महिला पायलट शामिल हैं। यह तीन महिला पायलट हैं....
# फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी
# फ्लाइंग ऑफिसर भावना कांत
# फ्लाइंग ऑफिसर मोहना सिंह