Forgot password?    Sign UP
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया गया|

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया गया|


Advertisement :

2016-06-26 : हाल ही में, 23 जून 2016 को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) मनाया गया। पिछले दो दशकों में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस ने विश्व के प्रत्येक कोने में ओलंपिक आदर्शों का प्रसार करने में मदद की है। 2016 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल का आयोजन ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो शहर में 5 अगस्त से 21 अगस्त 2016 तक होना है।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के बारे में :-

# इस दिन सैकड़ों जवान और बूढ़े दौड़, प्रदर्शनियों, संगीत और शैक्षिक सेमिनार के रूप में खेल गतिविधियों में भाग लेते हैं।

# 23 जून 1894 में पेरिस में आयोजित आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत के उपलक्ष्य में यह दिन मनाया जाता है।

# इस दिवस की शुरूआत वर्ष 1948 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा की गई, जब स्विट्ज़रलैंड के नगर सेंट-मोरित्ज़ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 42वें सत्र में यह निर्णय लिया गया था कि भविष्य में प्रत्येक वर्ष इस संगठन के गठन की तिथि पर (23 जून) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :