Forgot password?    Sign UP
प्रकाश प्रदूषण से निपटने हेतु चीन ने प्रथम डार्क स्काई रिज़र्व आरंभ किया|

प्रकाश प्रदूषण से निपटने हेतु चीन ने प्रथम डार्क स्काई रिज़र्व आरंभ किया|


Advertisement :


2016-06-27 : हाल ही में, चीन ने जून 2016 के चौथे सप्ताह में तिब्बत स्थित गारी प्रांत में डार्क स्काई रिज़र्व आरंभ किया। इसका उद्देश्य खगोलीय गणनाओं के लिए उपयुक्त स्थानों को प्रकाश प्रदूषण से बचाना है। डार्क स्काई रिज़र्व 2500 वर्ग किलोमीटर में फैला एक विस्तृत क्षेत्र है। इसे ‘चाइना बायोडाइवर्सिटी कंजरवेशन एंड ग्रीन डेवलपमेंट फाउंडेशन’ तथा तिब्बत की क्षेत्रीय सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आरंभ किया गया।

डार्क स्काई रिज़र्व के बारे में :-

# डार्क स्काई रिज़र्व को कृत्रिम रोशनी से पूरी तरह पृथक रखा गया है।

# इसका उद्देश्य खगोलीय गणनाओं को बल प्रदान करना है।

# अंतरराष्रीई य डार्क स्काई एसोसिएशन (आईडीए) द्वारा उटाह स्थित नेचुरल ब्रिजेज़ नेशनल मोन्यूमेंट को पहली अंतरराष्ट्रीय डार्क स्काई पार्क घोषित किया।

# डार्क स्काई रिज़र्व के लिए रात के समय कृत्रिम रोशनी में होने वाली जंगली जानवरों की हलचल के अनुसार प्रकाश की व्यवस्था निर्धारित की जाती है।

Provide Comments :


Advertisement :